राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में फुटवियर निर्माण फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के नरेला इलाके (Narela area) में शुक्रवार को एक फुटवियर निर्माण फैक्ट्री (footwear manufacturing factory) में आग लग गई। जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें उत्तरी दिल्ली में एमएससी मॉल के पास नरेला इंडस्ट्रियल एरिया सी 358 में उक्त फैक्ट्री में सुबह 8:37 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।