
राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के उद्योग नगर (Udyog Nagar) के पीरागढ़ी (Peera Garhi) इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 4 बजे मिली। अतुल गर्ग ने बताया कि उद्योग नगर के पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन (Peeragadhi Metro Station) के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। 33 अग्निशमन यूनिट्स (33 fire fighting units) को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है।