
राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के शाहदरा (Shahdara) के शास्त्री नगर इलाके (Shastri Nagar area) में स्थित एक आवासीय इमारत (Residential Building) में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। आग लगने से पार्किंग में खड़े चार गाड़ियाँ जल गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
शास्त्री नगर इलाके की गली नंबर-13 के मकान नंबर 65 में आग लगी थी। यह एक मंजिलों वाला एक आवासीय इमारत है। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर और पार्किंग भी है। आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई, जिससे बिल्डिंग में धुआं भर गया। गली काफी संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।