दिल्ली में एक शख्स को 27 बार चाकूओं से गोदकर लूटा

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। कल दिल्ली में एक शख्स की मोती नगर इलाके (Moti Nagar locality) में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो नत्थूपुरा इलाके का रहना वाला था। जितेंद्र आजादपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। वह कल अपने ऑफिस से जरूरी कागजात और कैश लेकर मोती नगर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने उस पर 27 बार चाकू से हमला किया और कैश लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जितेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जितेंद्र की मौत के बाद अब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जितेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह अकेला ही कमाने वाला सदस्य था।