
पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) ग्रामीण के लांबड़ा थाने के अधीन टावर इन्क्लेव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने मां-बाप और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर 2-3 बजे के बीच हुई लेकिन इसका खुलासा गुरुवार देर रात को हुआ। सूचना मिलने के बाद देर रात एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर, डीएसपी करतारपुर बलवीर सिंह और थाना प्रभारी रमन कुमार मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है। हत्यारे ने वारदात में लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्यारा अपने माता-पिता पर घर अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। इसी बात पर विवाद चल रहा था। मामला कुछ समय पहले लांबड़ा थाने भी पहुंचा था। इस पर समझौता हो गया।