दिल्ली में किराया न देने पर एक शख्स ने अपने ही साथियों को मारा

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली (West delhi) के रघुबीर नगर (Raghubir Nagar) में, 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने मकान का किराया देने के लिए दबाव डाले जाने पर, अपने साथ रहने वाले दो लोगों की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, कमरे में अपने साथ रहने वाले दो लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी साकिर उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha of Uttar Pradesh) में अपने गांव भाग गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रघुबीर नगर में आजम और आमिर हसन के साथ किराये के फ्लैट में रह रहा था, जिसके लिए वे प्रति माह 4,000 रुपये किराये के तौर पर दे रहे थे। आजम और आमिर उस मकान में 1994 से रहते थे। पुलिस के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में साकिर अपने गांव चला गया था और वह चार महीने बाद गांव से 15 दिन पहले ही लौटा था। आजम और आमिर अब उस पर उन चार महीनों का किराया देने के लिए दबाव बनाने लगे। इस बात पर साकिर की इन दोनों से कहासुनी हो गई और दोनों ने उसे गालियां दीं। इससे वह गुस्सा हो गया और बदला लेने की ठानी।