दिल्ली के शहादरा में एक शख्स ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद किया सुसाइड

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के शाहदरा इलाके (Shahdara locality) में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान सुशील, पत्नी अनुराधा, पुत्री अदिति (6) के रूप में हुई है। वहीं घायल बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि सुशील डीएमआरसी में डिपो मैनेजर था। वह कर्ज के बोझ तले दब गया था और यही वजह है कि उसने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। उसने अपने बेटे को मारने की भी कोशिश की लेकिन वह बच गया। हालांकि वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। शाहदरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके का मुआयना कर रही है और उसे एक सुसाइड नोट भी मिला है।