पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा

कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का, लाहौर से कराची जाने वाला हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पीआईए की एयरबस A320, कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से एक मिनट पहले, मलिर में मॉडल कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे इलाके में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पाकिस्तानी सेना और स्थानीय प्रशासन मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।