जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों (security forces) ने तलाशी अभियान (search operation) के दौरान वानपोरा में नेवा श्रृंगार रोड से पांच किलो आईईडी (5 kg IED) बरामद की है। जानकारी के अनुसार आईईडी को एक बर्तन में प्लांट किया गया था। बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

सुरक्षाबलों को वानपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलवामा पुलिस, 50-आरआर और सीआरपीएफ (183 बटालियन) ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आईईडी बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को टाल दिया।