गुरुग्राम में मिट्टी की खुदाई के दौरान हुआ एक बड़ा हादसा

दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में मिट्टी की खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ के डीएलएफ फेज वन (DLF Phase One) के एक निर्माणाधीन मकान में चल रहे बसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो मजूदरों की नीचे दबकर मौत हो गई। हादसे के दौरान कुछ मजदूर बाल बाल बचे। चार मजदूर मामूली रूप से घायल भी हो गए। वहाँ पर काम कर रहे लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही दोनों को मिट्टी से निकाला। लेकिन तक तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए शव गृह में रख दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतकों की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी 22 वर्षीय सिकंदर व 25 वर्षीय नबोध के रूप में हुई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।