चेन्नई में सिरफिरे आशिक ने ली एक लड़की का जान

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Capital Chennai) से एक दिला दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक सिरफिरे आशिक (mad lover) के कारण एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर कल एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा को सिरफिरे ने चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर हत्या कर दी। लड़की चेन्नई बीच जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रही थी, जब 23 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर उसे धक्का दे दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत मौके पर ही हो गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सतीश अलंदुर के रूप में हुई है, जो आठवीं कक्षा का ड्रॉप आउट है। पुलिस के मुताबिक सतीश अलंदूर निवासी एम सत्या नाम की लड़की से एकतरफा प्यार करता था। युवती शहर के एक निजी संस्थान से बीकॉम सेकेंड ईयर कर रही थी और पिछले महीने उसकी सगाई हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।