
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में सिरफिरे आशिक (mad lover) ने लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। भरे बाजार से सामान लेकर घर लौट रही लड़की को रास्ते में ही रोक लिया और पीछे से गला रेत दिया। यही नहीं शराब के नशे में धुत आशिक खुद ही चाकू लेकर थाना पहुँच गया और कहने लगा साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है। वहीं लहुलुहान लड़की की अस्पताल ले जाने तक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह सारा मामला जनपद बागपत कोतवाली शहर का है। ठाकुर द्वारा मोहल्ले के झंकार गली की रहने वाली 20 वर्षीय दीपा से एक सनकी आशिक प्रेम करता था। बताया गया है कि लगभग आठ वर्षों से एकतरफा प्यार चल रहा था। प्रेमी रिंकू कश्यप ने लड़की के घर दो दिन पहले ही रिश्ता भिजवाया, जिसे लड़की के परिजनों ने ठुकरा दिया। बस, यही से इस सनकी आशिक ने अपने दिमाग में पूरा प्लान तैयार कर लिया और गुरुवार दोपहर जब उसकी प्रेमिका दीपा घर का समान लेकर बाजार से लौट रही थी तो उसने मौके का फायदा उठा लिया और भरे बाजार में ही लड़की को रोककर उसका गला रेत दिया।