महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिंडी (dindy) में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा सोलापुर-पुणे हाईवे (Solapur-Pune Highway) पर लम्बोटी (lamboti) के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के डिंडी में पंढरपुर जा रहे श्रद्धालुओं से लदे एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ये भीषण हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा रविवार रात सोलापुर-पुणे हाईवे पर लम्बोटी के पास हुआ। मृत और घायल सभी तुलजापुर तालुका के कदमवाड़ी के रहने वाले हैं। ये सभी श्रद्धालु एकादशी को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पंढरपुर के लिए निकले थे। सोलापुर से मोहोल होते हुए पंढरपुर के रास्ते में ट्रैक्टर के कोंडी और के गाँव के बीच पहुंचने पर एक बेलगाम ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।