
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में कल देर रात एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, दस से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी लोग बस में सवार थे। यह बस बरात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव लौट रही थी। हादसा लहारवां गांव के पास उस समय हुआ जब शादी पार्टी ले जा रही एक बस का टायर पंक्चर होने से सड़क किनारे खड़ी हो गई और दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया, जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।