![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/02/5-6-696x497.jpg)
आज सुबह उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) पर बुधवार की सुबह रामसनेही घाट कोतवाली के नारायणपुर गांव के पास सड़क किनारे पहले से खड़े एक कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मारुति कार जा घुसी। इस दुर्घटना में न केवल कार के परखच्चे उड़ गए, ब्लकि कार में सवार पति-पत्नी उनके दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।