
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में मंगवलार को एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley) को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 लोग घायल भी हुए है। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यह सड़क हादसा (Road accident) बदायूं में बरेली-मथुरा हाईवे (Bareilly-Mathura Highway) पर राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) के पास हुआ। ट्रैक्टर ट्राली में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग एवं नौजवान सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में शिकार हुए लोग मूसाझाग थाना क्षेत्र के अमेठी गांव के रहने वाले हैं। एसएसपी ओपी सिंह (SSP OP Singh) ने बताया कि सभी लोग एक टैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली और डीसीएम अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।