राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) में एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ के इटौंजा (itaunja) में ट्रक की टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से 10 की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 बच्चियाँ भी शामिल हैं। 8 महिलाओं की हादसे में जान गई है। वहीं, इस दुर्घटना में 37 लोगों के घायल हो गए। घायलों के पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में 47 लोग सवार थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। यूपी आपरा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा। सीएम योगी ने प्रशासन की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था का निर्देश दिया। लखनऊ ग्रामीण इलाके में इस घटना का मामला सामने आने के बाद प्रशसन की टीम मौके पर पहुँच गई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।