![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/03/4-4-696x497.jpg)
कनाडा (Canada) के ओंटारियो प्रांत (province of ontario) में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में पाँच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। यह जानकारी कनाडा पुलिस ने दी है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सदर्न ओंटारियो के क्विंटे वेस्ट शहर में राजमार्ग 401 पर एक वैन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर होने के कारण हुआ। क्विंटे वेस्ट में ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने एक बयान में बताया कि हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करणपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। छात्रों की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने बताया कि ये सभी ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल इलाके के स्कूलों के छात्र थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।