
राजस्थान (Rajasthan) के टोंक जिले (Tonk District) में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। टोंक में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक प्रदेश के ही भरतपुर जिले के निवासी बताए जाते हैं। ये हादसा कल रात करीब एक बजे हुआ। टोंक जिले के सरौली मोड़ (saroli turn) के समीप भरतपुर से आ रही कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई। ट्रैक्टर से टकराने के बाद चालक कार पर अपना नियंत्रण पूरी तरह खो बैठा और अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चारो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूतना दे दी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।