राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) जिले के कोटपुतली इलाके (Kotputli area) में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ भाबरू थाना (Bhabru police station) इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार (fortuner car) डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार ये हादसा कोटपूतली के भाबरू थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास हुआ। इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों (Police personnel) और एक मुल्जिम की मौत हो गई। यह कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी। इस हादसे में मारे गए सभी पुलिसकर्मी गुजरात पुलिस के थे। हादसा भाबरू थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास हुआ। इस हादसे के बाद कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है।