
राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर जिले(Jodhpur) में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार (14 अप्रैल 2022) देर रात हुआ। सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत जयपुर हाइवे (Jaipur Highway under Thane) पर झुड़ली फांटा (jhuli fanta) के पास गुरुवार रात एक बजे एसयूवी के पीछे से ट्रेलर में घुसने से छह लोगों की मौत और तीन घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भार्ती कराया गया है। मृतकों में माँ व दो पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार चूरू जिले में ख्याली गांव निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य एसयूवी लेकर बाड़मेर में नागाणा मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।