कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी जिले (Kalaburagi District) में आज (3 जून) एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यहाँ एक स्लीपर बस (sleeper bus) एक लॉरी से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान बस में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। ये हादसा कलबुर्गी जिले के कमलापुर गांव के पास बीदर-श्रीरंगपट्टन हाईवे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ।

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शुक्रवार तड़के हैदराबाद जा रही स्लीपर बस में आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि सभी मृतक हैदराबाद के रहने वाले थे। इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलबुर्गी जिले की पुलिस अधीक्षक ईशा पंथ ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संदेह है कि 7 से 8 यात्री बस के अंदर फंस गए थे, जिस कारण उनकी जलकर मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।