कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा

कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ऑडी कार (audi car) बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में डीएमके विधायक के बेटे-बहू समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रात 2 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में डीएमके विधायक के बेटे और बहू की मौत हो गई। इस हादसे में तमिलनाडु की होसुर सीट से डीएमके पार्टी के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में एक व्यक्ति केरल का भी है। हालांकि, अभी सबकी पहचान की जा रही है। जिनकी पहचान हो चुकी है, उनके घर वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।