राजस्थान के जोधपुर में एक भीषण सड़क हादसा

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में कल एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यह हादसा बाड़मेर रोड पर लूनावास व भांडू के बीच में हुआ। इसमें 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जोधपुर की तरफ आ रही एसयूवी, ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बस से जा टकराई। तेज रफ्तार के साथ हुई भिड़ंत के कारण एसयूवी पूरी तरह से चकनाचूर होकर बस के अगले हिस्से में फंस गई। इसे क्रेन की सहायता से बाहर निकालना पड़ा।