राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (jhunjhunu) से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ तेज गति से आ रही पिकअप वैन (pickup van) ने सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस इस दुर्घटना (Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 8 लोगों की मौत तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर 8 लोगों की मृत्यु हुई थी, उसके अलावा झुंझुनूं के अस्पताल में एक की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। छाबा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने बताया कि 2 लोगों को जयपुर रेफर (Jaipur Refer) किया था, जिनकी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह अब तक मृतकों की कुल संख्या 11 हो गई है। इस पिकअप वैन में 20 से 22 लोग सवार थे। हादसे में घायल 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।