हिमाचल के कुल्लू जिले में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ भरी टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार देर रात में हुआ है। टूरिस्ट से भरी एक टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरी। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया।

पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इनमे से 5 घायलों को कुल्लू स्थित जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इनमें से 5 का बंजार में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।