गुजरात के आनंद में भीषण सड़क हादसा

गुजरात (Gujarat) के आनंद (Anand) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा आनंद जिले के तारापुर के नजदीक हुआ है, जहां हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी 10 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग सूरत से भावनगर जा रहे थे, तभी तारापुर के इंद्रनज गांव के पास ये सड़क हादसा हो गया। मरने वालों में दो महिलाएं, सात पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। ये घटना आज सुबह करीब 6 बजे हुई। घटना के तुरंत बाद खबर मिलते ही एम्बुलेंस और तारापुर पुलिस की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी शवों को तारापुर के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।