बिहार के मधुबनी जिले में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

बिहार (BIHAR) के मधुबनी जिले (Madhubani District) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा मधुबनी जिले के अररिया संग्राम सहायक क्षेत्र (Araria Sangram Auxiliary Area) में हुई है। जहाँ एक अनियंत्रित कार (uncontrolled car) के बाइक और साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर रात कुछ लोग एक कार पर सवार होकर सुपौल से दरभंगा लौट रहे थे। इसी दौरान अररिया संग्राम थाना इलाके के मौवाही गांव के पास कार का टायर फट गया और अनियंत्रित गई। इसके बाद कार पहले एक बाइक और एक साइकिल को ठोकर मारते हुए पलट गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।