बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा

बिहार (BIHAR) की राजधानी पटना (Capital Patna) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ स्थित फोरलेन इलाके की है। जहाँ एक बेलगाम वैगन (belagaam vaigan) कार रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के किनारे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में एक बुजुर्ग और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया।

आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग और नव युवती को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।