
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे (Jaipur-Agra National Highway) पर एक बड़ा सड़क हादसा (major road accident) हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खलासी को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि पुलिस और परिवहन विभाग की गाड़ियों को पीछा करते देख चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
गुजरात से आगरा माल लेकर जा रहा ट्रक जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर पलट गया। ट्रक का माल हाइवे पर बिखर गया। इस हादसे में आरोप लगाया जा रहा है कि परिवहन व पुलिस विभाग की जीप ट्रक का पीछा कर रही थी, जिससे ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से दौड़ाया और ये हादसा हुआ। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।