बैंगलोर में करंट लगने से एक लड़की मौत

बेंगलुरू (Bangalore) में भारी बरिश (heavy rain) के चलते बाढ़ का कहर जारी है। जहाँ सड़क पार करते समय बिजली के खंभे के संपर्क में आने से एक लड़की की मौत हो गई। यह घटना बेंगलुरु के सिद्दापुरा में हुई, जो वरथुर कोडी (Varthur Kodi) के पास स्थित है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय अखिला के रूप में हुई, जो शहर के एक निजी स्कूल के प्रशासनिक विभाग में काम करती थी। यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है जब अकिला काम से घर लौट रही थी।

अखिला सिद्धपुरा में घर के करीब थी, जहाँ उसने देखा कि पूरी सड़क पर पानी भर गया है। पानी के बीच से निकलने का प्रयास करते समय उसकी स्कूटी खराब हो गई और गिर गई। स्कूटी को संतुलित करने के लिए अखिला अपने बगल में लगे बिजली के खंभे पर झुक गई। जैसे ही वह पोल के संपर्क में आई, उसे करंट लग गया। जिसके बाद एक राहगीर ने फौरन पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बाद में अकिला की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।