गीज़र से गैस लीक होने की वजह से एक बच्ची की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के द्वारका इलाके (Dwarka locality) में 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है। यह घटना द्वारका सेक्टर 18 के प्लेटिनम अपार्टमेंट (Platinum Apartment) के एक घर के बाथरूम में लड़की बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्‍ची का पोस्टमॉर्टम किया गया और शुरुआती जाँच के मुताबिक, कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon monoxide) शरीर में जाने से उसकी मौत हुई है।

बच्ची के पिता नीरज अहलावत ने पुलिस को बताया कि 31 जनवरी को उनकी बच्ची ऑनलाइन क्लास खत्म करने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे नहाने गई थी। काफी देर तक बाहर वो नहीं निकली तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला तो वो दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां बच्ची बेहोश पड़ी थी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची 7वीं कक्षा की छात्रा थी। बच्ची के पिता स्टील कारोबारी हैं और उनके 2 बच्चे हैं।