
मालदीव (Maldives) की राजधानी माले (Capital Male) की एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। आग में मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतीय वर्कर्स (Indian Workers) समेत एक बांग्लादेशी भी शामिल है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में उन्हें चार घंटे लगे। मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं। उन्होंने इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए।
पुलिस ने कहा, देर रात करीब 12:30 बजे हमें एक बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गई। आग ग्राउंड फ्लोर पर बने गैरेज में लगी, जो काफी भीषण थी। इसकी लपटें पहली मंजिल तक पहुंच गई। देखते ही देखते पूरी इमारत जल गई।