हरियाणा-पंजाब सीमा पर एक किसान की हुई मौत

पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के बीच खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर बुधवार को एक किसान की मौत की ख़बर आई है। इस मौत की पुष्टी किसान संगठनों के साथ-साथ एक सरकारी डॉक्टर ने भी की है। वहीं, शंभू बॉर्डर पर बुधवार दोपहर सुरक्षाबलों की ओर से किसानों पर आँसू गैस के गोले दागे गए हैं। मौके से आई तस्वीरों में हर जगह धुआँ और अफ़रा-तफ़री का माहौल देखा जा सकता है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने बुधवार को कहा कि वह पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक युवा किसान की मौत से दुखी हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”पोस्टमॉर्टम के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। किसान की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।” बुधवार को संगरूर-जींद सीमा पर खनौरी में पुलिस और किसानों के बीच झड़प के दौरान शुभकरण सिंह (21) नाम के एक किसान की मौत हो गई। पंजाब-हरियाणा सीमा पर इस झड़प में शुभकरण सिंह की मौत के साथ ही कुछ अन्य घायल भी हो गए।