संभल में घर गिरने से एक बच्चे की मौत

बारिश (Rain) से संभल तहसील (Sambhal Tehsil) के गांव सलारपुर कलां निवासी (Resident of Salarpur Kalan) मतीन का कच्चा मकान गिर गया। इससे मलबे में दबकर मतीन के बेटे हसनैन (5) की मौत हो गई। मकान के मलबे की चपेट में आकर मतीन के अलावा उनकी गर्भवती पत्नी शबाना, बेटी सानिया, नाजिया, बेटा मोमीन, फैजान, उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर नखासा थाना पुलिस और तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना की जांच की गई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठे हुए थे और खाना खाने की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान पूरा मकान ढह गया और परिवार के सभी सदस्य दब गए। पीड़ित ने बताया कि बारिश के दौरान घर कच्चा होने के कारण छत टपक रही थी। छत पर डालने के लिए बाजार से पन्नी लाए था। पन्नी डालने से पहले खाना खाने बैठे थे। इसी दौरान पूरा मकान गिर गया।