हरियाणा के अंबाला जिले में एक कार नहर में गिरी, 4 लोगों की मौत

हरियाणा (Haryana) के अंबाला जिले (Ambala District) में एक कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पंजाब (Punjab) के तिवाना गांव (Tiwana Village) के रहने वाले थे। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल है। जानकारी के मुताबिक, हादसा इस्माइलपुर गांव (Ismailpur Village) में नरवाना शाखा नहर के पास हुआ। यह इलाका अंबाला शहर से 25 किमी दूर है। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने नरवाना शाखा नहर से शवों को निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (48), उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), पुत्र सुखप्रीत (15) और पुत्री जश्नदीप कौर (10) के रूप में हुई है। सोमवार की शाम को कुलदीप सिंह अपने परिवार के साथ मारुति कार में पंजाब के तिवाना गांव (लालडू के पास) से अंबाला की ओर जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।