जीवन में नमक की उपयोगिता समझाती पुस्तक

जीवन में नमक की उपयोगिता (Importance of Salt) को समझना बहुत जरूरी है। इसके बिना जिंदगी के महत्व को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी बात को सिद्ध करने के लिए एक पुस्तक आई है, जिसका नाम है ‘ज़िन्दगी को चाहिए नमक’। इसकी रचना की है प्रसिद्ध लेखिका हिमानी ने। इस पुस्तक में रचनाकार के विचारों और भावों की गहराई स्पष्ट रुप से नजर आ रही है, जो पाठकों को बहुत अच्छे से अभिभूत करती है। व्यक्ति के जीवन में ‘नमक’ की उपयोगिता हर जगह होती है। इसके बिना अच्छी बनी सब्जी भी बे-स्वाद लगती है, फिर चाहे उसमें एक से बढ़कर एक मसाले ही क्यों न डले हों। किसी भी खाने में जायका तभी आता है, जब उसमें नमक मिला हो। इसी तरह बात अगर संबंधों की हो, तब भी यही कहा जाता है कि अगर किसी का नमक खाया है, तो उससे वफादारी जरूर निभाओ। इस तरह से इस शानदार कहानी में बड़ी ही आसानी से नमक के माध्यम से बताया कि कैसे इसके बिना जीवन अधूरा और बे-स्वाद है।