बिहार में लाठीचार्ज के दौरान एक बीजेपी नेता की मौत

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में हंगामे के बाद विरोध प्रदर्शन निकाल रहे बीजेपी नेताओं (BJP leaders) पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। जहानाबाद नगर में लाठीचार्ज में बीजेपी मंत्री विजय कुमार सिंह (BJP Minister Vijay Kumar Singh) की मौत हो गई है।

पुलिस लाठीचार्ज में विजय घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है। मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है। नड्डा ने कहा, पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और गुस्से का नतीजा है। भ्रष्टाचार के गढ़ को बचाने के लिए महागठबंधन सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है, जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। उसे बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता भी भूल गए हैं।