जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौगाम (Nowgam) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ आज सुबह सुरक्षाबलों 9security forces) और आतंकवादियों (terrorists) की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर रखा है और अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आंतकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। तलाशी जारी है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ओवैस राजा मारा गया था। उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला था।