
तमिलनाडु के विरुधुनगर (Virudhunagar of Tamil Nadu) में एक बच्चे की हत्या (the killing) का मामला सामने आया है। जिसमें कातिल की उम्र महज 13 साल है। जबकि मरने वाले बच्चा केवल 9 साल का था। आरोपी लड़के ने खेल के दौरान हुए झगड़े के बाद 9 साल के बच्चे को बहाने से तालाब में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। विरुधुनगर में रहने वाला आरोपी अपने 9 साल के साथी के संग रोज की तरह खेल रहा था। तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी। इस बात की शिकायत 9 साल के बच्चे के पिता ने आरोपी के पिता से कर दी। जिसकी वजह से उसे घर में काफी डांट पड़ी। अब घरवालों के साथ-साथ पुलिस भी उस बच्चे को तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बच्चे की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।