उत्तर-प्रदेश के कानपुर में 10 साल के बच्चें को बेरहमी से मारा

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में 10 साल के बच्चे की लाश मिलने से सनसनी (sensation) मच गई है। इस बच्चे के साथ हुई दरिंदगी को लेकर वहां मौजूद लोग और पुलिसवालों की भी रूह कांप गई है। नग्न हालत (naked condition) में मिले बच्चे के शव पर सिगरेट से जलाने के निशान, आंखें निकली हुई और गर्दन के पास जूतों के निशान मिले हैं। पुलिस ने उसके साथ कुकर्म की भी आशंका जताई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दरअसल, बच्चा दो दिन पहले लापता हुआ था, जिका शव मंगलवार को मिला। आरोपियों ने बच्चे की आंख फोड़ डाली है। आंख के पास एक कील मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है आंख में कील गाड़ी गई और फिर आंख निकाली गई है। बच्चे के गर्दन के पास एक जूते के निशान मिले हैं। इससे मरने के बाद बच्चे की गर्दन को जूते से कुचले जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।