दीपिका पादुकोण साल 2020 की शुरुआत अपनी नई फिल्म ‘छपाक’ से शुरू करने वाली हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म के अच्छा चलने की उम्मीद है, क्योंकि यह सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म का किरदार एक तेजाब पीड़ित महिला के इर्द-गिर्द घूमता है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से U सर्टिफिकेट भी मिल गया है, जिससे अब हर तरह के दर्शक इसे देख सकते हैं।