आंध्र प्रदेश में राजधानियों पर बवाल

आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियाँ बनाने को लेकर आज विशाखापट्टनम में मंत्रिमंडल की अहम बैठक होनी है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी राज्य में तीन राजधानियाँ बनाना चाहते है, जिनमें अमारावती, विशाखापट्टनम और करनूल शामिल हैं। वहीं, किसान इसके विरोध में अमारवती की सड़कों पर उतर आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अमारावती में धारा 144 लगा दी है। किसानों को किसी भी तरह के प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।