पाक खिलाड़ी के साथ भेदभाव

अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह खुलासा किया था कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के हिन्दू होने के कारण उनसे भेदभाव किया जाता था। इस खबर के बाद दानिश अब खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उनके साथ भोजन नहीं करते थे। पहले वे चुप थे, लेकिन अब वे उन सब खिलाड़ियों का नाम उजागर करेंगे, जिन्होंने उनके साथ भेदभाव किया था।