दिल्ली में सर्दी का सितम जारी

पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश की राजधानी का यह हाल है कि पिछले 118 सालों का सर्दी का रिकॉर्ड टूट गया है। दिसंबर 1901 के बाद अब इस साल दिसंबर का महीना इतना सर्द हुआ है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगातार 14वें दिन भी 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आस-पास चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, साल के अंतिम दिन तक तापमान में और कमी आ सकती है, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे लुढ़क सकता है।