दिल्ली के कृष्णा नगर में भीषण आग

दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आग की  ताजा घटना आज रात को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से सामने आई है। यहाँ एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर आग लग गई, जो तेजी से फैलती हुई तीसरी मंजिल तक पहुँच गई। जानकारी के अनुसार, भूतल पर प्लास्टिक के सामान का गोदाम था। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर अग्निशमन की गाड़ियाँ पहुँची, जिन्होंने इमारत के अंदर फँसे तकरीबन 40 लोगों को बाहर निकाला। कुछ दिनों पहले ही किराड़ी और नरेला इलाकों में भी भयानक आग लगी थी।