हैदराबाद से सांसद असुवुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में कोई संबंध नहीं है। लेकिन, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट बता रही है कि एनआरसी और एनपीआर में संबंध है। इसलिए अमित शाह को पहले अपने मंत्रालय की रिपोर्ट पढ़ लेनी चाहिए।