
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। किसी भी नागरिक को इस रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कोई दस्तावेज, प्रमाण पत्र और बॉयोमीट्रिक की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए एक नया मोबाइल एप्प बनाया गया है, जिसमें सारी जानकारी इकट्ठी की जाएगी। इससे कोई भी नागरिक आसानी से अपना नाम एनपीआर में लिखवा सकता है। यह योजना 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक चलेगी।