66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण

सोमवार को दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। ‘अंधाधुंध’ फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए विक्की कौशल को संयुक्त रुप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाज़ा गया। अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को ‘महानती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। ‘पैडमैन’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म तथा ‘बधाई हो’ को सबसे ज्यादा लोकप्रिय और मनोरंजन देने वाली फिल्म का पुरस्कार दिया गया। वहीं, अमिताभ बच्चन बीमारी के कारण इस समारोह में सम्मिलित नहीं हो सके, इसलिए अब उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार 29 दिसंबर को विशेष समारोह में दिया जाएगा।