हीटर का उपयोग करने से पहले जान लें…..

भारत के उत्तरी क्षेत्र में अब सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों को गर्म रखने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों का अधिक इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बच्चों और बुजुर्गों पर इसका जल्दी और ज्यादा असर होता है, इसलिए उनको हीटर और ब्लोअर से जितना दूर रखें उतना उनकी सेहत के लिए अच्छा है। इनके अधिक इस्तेमाल से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे साँस लेने में दिक्कत होती है। इसके अलावा सिर दर्द, दिल की धड़कन तेज हो जाना, घबराहट होने जैसी परेशानियाँ होने लगती हैं। इस वजह से हीटर और ब्लोअर का उपयोग करने से पहले यह देख लें कि घर में हवा आने-जाने के लिए पर्याप्त जगह है कि नहीं। अगर घर बंद है, तो इनका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।